Showing posts with label Like. Show all posts
Showing posts with label Like. Show all posts

Saturday, February 8, 2014

बदलते जामाने के बदलते दस्तूर



दिलों के जुड़ने के दस्तूर बदल गये
बदते जमाने में दिल मिलने तरीके बदल गये
कहाँ होता था हाले दिल का बयान नज़रोन से
वो इज़हारे बयान अब ज़ुबान से नही apps से होते है
पहले दिल मिलते थे बाज़ारो में मेलों में
झुकती उठती नज़रें थे पैमाने आशिकी के
दो शब्दो में लब थरतरे थे और दिल ढोल जाता था
अब तो बस इंतज़ार होता है Like और Share का
Chat पर इज़हार और इनकार होता है
Smiley से भरे शब्दो पर ऐतबार होता है
ना आवाज़ की गहराई का कोई तवाजुब है
लंबी साँसों में कोई तकालूफ है
बदलते जामाने के बदलते दस्तूर है
या कहे की नया फितूर है!