शाम की मध्म-2 रोशनी
में,
फूल मुस्कुरा रहे है
अंगान में,
इनके अनेक रंग है मेरी
खुशी का सबब,
घण्टों मैं इनकी खूबसूरती निहारता रहता हूँ,
सोचता हूँ क्या यह है
मुझसे बहुत अलग|
गर्मी में सूरज को
कोसता रोज़ निकलता घर से,
अनेको पानी की बोतलें
भी ना बुझा पाती थी प्यास,
पौधे भी मुरझाए से लगाए
रहते थे मानसून की आस|
जब बरसात आयी,
छाए थे गगन पर घनघोर
घटाए,
नयी कोमल कोमपलें झूमती
थी बूँदों के सपर्श से,
बारिश में चप्पले पहने
छप-2 करता था मैं दोस्तों के साथ|
सर्दी के वो दिन थे,
गायब थी शाकाएँ पौधों
की,
आवाज़ वो पतों की
सरसारहात की,
मैं भी टोपी-स्वेटर पहने,
बंद कमरे में भी चुपचाप
रज़ाई तले दबा रहता|
आज मौसम सुहाना है,
खुश्बू है फूलों की
हवाओं में,
ठहाको से दोस्तों संग
माहौल खुशनुमा है|
बदलती हुई समय के साथ
सबकी फ़ितरत देखकर,
सोचता हूँ क्या मैं हू प्रकृति से अलग!